Poultry Farming Loan – मुर्गी फार्म के लिए लोन कैसे ले।

Poultry Farming Loan

हो सकता है कि आप भविष्य में अपने पोल्ट्री फार्म के लिए बैंक ऋण लेने की योजना बना रहे हों। हमने आज आपके पोल्ट्री फार्म के लिए सरकारी बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए कुछ आसान कदम उठाए हैं।आप पोल्ट्री फार्म व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं  तो आपके पास अपने निवेश को वित्तपोषित करने के कई तरीके हैं। लेकिन

आपको सर्वोत्तम दरों पर सही बैंक ऋण कैसे मिलेगा?

आप मुर्गी फार्म के लिए Poultry Farming Loan (सरकारी लोन) कैसे ले ?

अगर आपको सरकारी बैंक ऋण प्राप्त करने में परेशानी हो रही है, तो मुर्गी फार्म के लिए Poultry Farming Loan सरकारी लोन के तरीके के बारे में आप यहाँ जान सकते हैं।
Poultry Farming Loan

 

Poultry Farming Loan – मुर्गी फार्म के लिए लोन कैसे ले ।

मै बताना चाहता हूँ, की आप सरकारी लोने लेने के लिए बैंक मैनेजेर से भी बात कर सकते है ।

बैंक में जा कर आप को बस इतना बोलना है की मै मुर्गी पालन का काम करना चाहता हूँ मुझे पोल्ट्री फार्मिंग लोन चाहिए बैंक मैनेजर आप को पैसे कैसे मिलेंगे बता देगा

या

आप ब्लॉक में भी जा सकते है। सभी जिलों में या विधानसभा में ब्लॉक या पशु पालन विभाग जरूर होते है।ब्लॉक या पशु पालन  में जा कर आप को बस इतना बोलना है की मै मुर्गी पालन का काम करना चाहता हूँ फिर आप आगे की शुरुवात कर सकते है। मैंने यहाँ आप को मुर्गी फार्म के लिए Poultry Farming Loan कैसे ले योजना के लिए पात्रता क्या है ये बताया है।

योजनाओं के संचालन का उद्देश्य

      • आगामी 5 वर्षों में एक करोड़ अंडे प्रतिदिन का उत्पादन सुनिश्चित करना।
      •  ब्रायलर उत्पादन को अधिक लाभकारी बनाना।
      • प्रदेश को ब्रायलर चूजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना।
      • ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करना।
      • कृषि उत्पादन हेतु जैविक खाद की उपलब्धता को बढ़ावा देना।
      • खाद्य पदार्थों में प्रोटीन की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
      • प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना।
      • प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद की बढ़ोतरी में सहयोग करना।

Poultry Farming Loan – योजना के लिए पात्रता

  • भारतीय/अनिवासी भारतीय एवं अन्य देशों के उद्यमी भी योजना अंतर्गत हैं।
  • उद्यमी का तात्पर्य- व्यक्ति/ पार्टनरशिप/ समूह/ कंपनी।
  • योजना के लिए इच्छुक उद्यमी के पास स्वयं के नाम कमर्शियल लेयर फार्म (30,000 पक्षियों की इकाई) हेतु अधिकतम 3 एकड़ तथा ब्रायलर पेरेंट्स फार्म( 10000 पक्षियों की इकाई) हेतु अधिकतम 6 एकड़ भूमि होनी चाहिए।

योजना के मुख्य बिंदु

  • उद्यमी को एक या एक से अधिक इकाई स्थापित करने की स्वतंत्रता।
  • एक कमर्शियल लेयर फार्म इकाई (30,000 पक्षियों की एक इकाई) से अनुमानित रु. 32.00 लाख का वार्षिक लाभ।
  • एक ब्रायलर पैरंट फॉर्म इकाई (30,000 पक्षियों की इकाई) से अनुमानित रु.50 लाख का वार्षिक लाभ।
  • मार्च 2018 तक 123 लाख कमर्शियल लेयर पक्षी क्षमता की इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य।

Poultry Farming Loan – योजना की लागत

Und
 
 

योजना में प्रोत्साहन 

 

ब्याज प्रतिपूर्ति

  • 30,000 पक्षियों की क्षमता वाली एक कमर्शियल लेयर फार्म इकाई पर अधिकतम रुपए 40.00 लाख एवं 10,000 पक्षियों की एक ब्रायलर पेरेंट्स फार्म इकाई पर अधिकतम रुपए 45.00 लाख ब्याज की प्रतिपूर्ति अनुमन्य।
  •  बैंक ऋण पर 10% ब्याज की प्रतिपूर्ति अधिकतम 5 वर्षों ( 60 माह )के लिए अनुमन्य समय की गणना प्रथम किस्त के भुगतान के उपरांन्त।

स्टैंम्प ड्यूटी की छूट

कमर्शियल लेयर फार्म प्रति इकाई हेतु क्रय की गई अधिकतम 3 एकड़ भूमि पर तथा ब्रायलर पेरेंट्स फार्म प्रति इकाई हेतु अधिकतम 6 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री पर स्टैंप ड्यूटी में 100% की छूट।

विघुत शुल्क में छूट

  • प्रति कमर्शियल लेयर फार्म इकाई के लिए अधिकतम रुपया 400/- प्रति माह की दर से 10 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट अनुमन्य।

 

  • इच्छुक उद्यमी निम्नलिखित वेबसाइट http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/hi से योजना का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं। उद्यमी योजना से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान निम्नलिखित ईमेल पर कर सकते हैं।

यह सरकारी चार्ट पर जो जानकारी है।Poultry Farming Loan की मैंने आप को बताया है । आगे की जानकारी के लिए आप कानपूर उत्तर प्रदेश से है तो संयुक्त निदेशक (कुक्कुट) निदेशालय, पशुपालन विभाग उ0प्र0 लखनऊ अनिल कुमार सोलंकी जी से बात कर सकते है ।

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें –
 डा0 अनिल कुमार सोलंकी   संयुक्त निदेशक (कुक्कुट) निदेशालय, पशुपालन विभाग उ0प्र0 लखनऊ
 मो0- 9873871440

Conclusion-

दोस्तों अब आप जान चुके है Poultry Farming Loan मुर्गी फार्म के लिए सरकारी लोन कैसे ले ।,और कैसे सरकारी लोन मिलता  है ,ये पूरा नॉलेज मै खुद से कर के बता रहा हु, ताकि आप भी सरकार की योजना का लाभ ले सके। और मै ये उम्मीद करता हूँ की

मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके बहुत काम आयेगी और आप इसे बहुत पसंद करेंगे।
आपका धन्यवाद 🙏
FAQ-
Que:- मुर्गी पालन के लिए लोन कहाँ से प्राप्त करें?
Ans:-मुर्गी पालन के लिए लोन बैंक से मिलता है अपने नजदीकी बैंक में जाए और बैंक मैनेजर से पोल्ट्री फार्मिंग के लोन के जानकारी ले
Que:- मुर्गी फार्म खोलने के लिए कितना लोन मिल सकता है?
Ans:-मुर्गी फार्म खोलने के लिए पहली बार में 1 लाख से 10  लाख तक का लोन लिया जा सकता है
Que:- मुर्गी फार्म खोलने के लिए क्या करना होगा?
Ans:-मुर्गी फार्म खोलने के लिए पहले  जगह का निर्धारण करना होगा  फिर अपने नजदीकी बैंक में जाए और
 बैंक मैनेजर से पोल्ट्री फार्मिंग के लोन के जानकारी ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *