Poultry Brooding- चुजो की ब्रूडिंग कैसे करें

चूजो के सही प्रकार से विकास के लिए Poultry ME Brooding सबसे ज्यादा आवश्यक है ।ब्रायलर और देसी मुर्गी फार्म का पूरा व्यापार पूरे तरीके से ब्रूडिंग के ऊपर निर्भर करता है।

ब्रूडिंग मैनेजमेंट का डायरेक्ट कनेक्शन मुर्गी के आगे जाकर बढ़ने वाले वजन के साथ है। ऐसा समझ कर चलिए जिसने ब्रूडिंग पूरे तन मन से किया उसके मुर्गियों का वजन बहुत ही अच्छा आने वाला है अच्छी ब्रूडिंग अच्छी बॉडी ग्रोथ ब्रूडिंग के दौरान चिक्स ने जितना अच्छे तरीके से वजन बढ़ाया होता है।

उतना ही ज्यादा मुर्गी आगे जाकर वजन बढ़ाने के चांस बढ़ जाते हैं।अगर ब्रूडिंग में गलती हुई तो आपके चूजे 7 से 8 दिन में कमजोर होकर मर जाएंगे।कहने का मतलब बॉडी ग्रोथ के पीछे सबसे बड़ा कारण फीड के बाद ब्रूडिंग का प्रॉपर ना होना होता है।

आपके सही दाना और दवाइयों के इस्तेमाल करने पर भी उनका विकास सही तरीके से नहीं हो पाएगा।जिस प्रकार मुर्गी अपने चुजों को कुछ कुछ समय में अपने पंखों के नीचे रखकर गर्मी देती है। उसी प्रकार चुजों को फार्म में भी जरूरत के अनुसार तापमान देना पड़ता है। तभी उनकी ग्रोथ अच्छे से हो पाती है।

Poultry Brooding

Poultry Brooding

 

ब्रूडिंग कई प्रकार से किया जाता है।

1. बिजली के बल्ब से

2. गैस ब्रूडर से

3.आग जलाकर अंगीठी/सिगड़ी से

 

1.बिजली के बल्ब से ब्रूडिंग

इस प्रकार के ब्रूडिंग के लिए आपको नियमित रूप से बिजली की आवश्यकता होती है।गर्मी के महीने में प्रति चीजों को एक वाक्य वक्ता होती है जबकि सर्दियों के महीने में प्रति चूजे को 2 से 3 वाट की आवश्यकता होती है।90 परसेंट फार्मर इसी प्रकार की ब्रूडिंग इस्तेमाल करते हैं।इसकी एक ही खामी है, अगर आपके पास पोल्ट्री इलेक्ट्रिक मीटर नहीं है तो आपको काफी ज्यादा इलेक्ट्रिक बिल आ सकता है।

Poultry Brooding

2. गैस ब्रूडर द्वारा ब्रूडिंग

जरूरत और क्षमता के अनुसार बाजार में गैस ब्रूडर उपलब्ध है जैसे कि हजार और दो हजार छमता वाले ब्रूडर गैस ब्रूडर ब्रूडिंग का सबसे अच्छा तरीका है इससे शेड के अंदर का तापमान एक समान रहता है।बार-बार लाइट जाने वाले एरिया में गैस ब्रूडिंग एक वरदान है।इस्तेमाल करने में भी यह आसान होता है साथ ही हाई वोल्टेज की वजह से लाइट कट होने का भी यहां पर खतरा नहीं होता है।बड़ी ही आसानी से यह आपको पोल्ट्री सप्लाई की दुकान में मिल जाएगा।

Poultry Brooding

3. आग जलाकर या अंगीठी /सिगड़ी से

यह खासकर उन क्षेत्रों के लिए होता है जहां बिजली उपलब्ध ना हो या बिजली की बहुत ज्यादा कटौती वाले जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।लेकिन इसमें ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इससे शेड में दुआ भी भर सकता है या आग भी लग सकतीं है।सेठ में धुआं भरने से चिक्स दम घुट कर मर सकते हैं।तो इसका बड़े ही सावधानी से इस्तेमाल करें। के पास कोई भी ऑप्शन ना हो तभी इसका इस्तेमाल करें।

9

ब्रूडिंग टेंपरेचर चार्ट

गैस ब्रूडर द्वारा ब्रूडिंग 2

हर हफ्ते लगभग 5 परसेंट टेंपरेचर कम करते जाना है। एकदम से ब्रूडिंग टेंपरेचर कम ना करें ऐसा करने से मैंने देखा है कि टेंपरेचर इन बैलेंस की वजह से बहुत अधिक मात्रा में चिक्स कमजोर हो जाता है। चिक्स की बॉडी को धीरे-धीरे टेंपरेचर कम करने की आदत डलवाए।

-:NOTE:-

गर्मी के महीने में बॉयलर पोल्ट्री फार्मिंग में 4 से 5 दिन ब्रूडिंग किया जाता है। और वही सर्दी के महीने में बॉयलर पोल्ट्री फार्मिंग में Poultry Brooding 12 से 15 दिन तक करना आवश्यक होता है।

और वही सर्दियों के महीने में देसी पोल्ट्री फार्मिंग में ब्रूडिंग 21 से 25 दिनों तक करना आवश्यक होता है।

आमतौर पर ब्रायलर का ब्रूडिंग पीरियड 7 दिन का और देसी मुर्गियों ब्रूडिंग पीरियड 21 दिन का होता है।

चूजों को पहले हफ्ते में ब्रूडिंग को लीटर से एक से डेढ़ फीट ऊपर रखें और दूसरे हफ्ते 2 से 3 फीट ऊपर रखें

इस प्रक्रिया से अगर आपको तापमान नियंत्रित रखने में दिक्कत आ रही है तो आप बल्ब की संख्या को कम या ज्यादा करके भी तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं।

मार्केट से आपको डब्ल्यू 1209 नामक टेंपरेचर कंट्रोलर किट मिल जाएगी इसका उपयोग करके भी आप टेंपरेचर कंट्रोल कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों यहां आप ने जाना Poultry Brooding चुजो की ब्रूडिंग कैसे करते हैं। और किस तरह आप अपने (चुजो को पालन) बिना मरे बड़ा कर सकते हैं।और ब्रूडिंग कितने प्रकार से किया जा सकता है तथा ब्रूडिंग टेंमरेचर कितना होना चाहिए जिससे चुजा स्वस्थ रहे सभी जानकारी आपने यहां जानी है। आशा करता हूं,कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके बहुत काम आएगी

आपका धन्यवाद

Ranikhet Disease – रानीखेत अथवा झुमरी रोग के पहचान और उपचार तथा लक्षण

FAQ

Que:-चूजे की देखभाल कैसे करें?
Ans:-चूजे की देखभाल के लिए हमे उनकी ब्रूडिंग सही से करनी चाहिए पहले तीन दिन 33 से 34 डिग्री सैल्सियस फिर रोज एक डिग्री तापमान कम करना होता है और उन्हें खाने और साफ़ पानी पीने को देना चाहिए ।

Que:-Poultry Brooding ब्रूडिंग क्या है?
Ans:-छोटे चूजों को अपने पास से बिना मुर्गी के गरम तापमान को प्रदान करने को ब्रूडिंग कहते हैं और पोल्ट्री में यह एक जरुरी काम है।

Que:-1 दिन के चूजे को क्या खिलाना चाहिए?
Ans:-पहले दिन चूजे को प्री स्टाटर फीड देना अच्छा होता है नहीं तो चूजो की ग्रोथ नहीं हो पति है।

Que:-मुर्गी जल्दी कैसे बढ़ती है?
Ans:-अगर मुर्गिओं को पहले 15 दिनों तक प्री स्टाटर फीड और बाद में स्टाटर फीड दिया जाये तो मुर्गा या मुर्गिओं को जल्दी बड़ा किया जा सकता है फिर चाहे मुर्गी किसी भी ब्रीड की हो ।

Leave a Comment