हेलो दोस्तों मै आज के ब्लॉग में आपको How To Make Incubator – घर पर इन्क्यूबेटर बनाने का तरीका बताने जा रहा हूँ ।
यह इन्क्यूबेटर ऑटोमैटिक है,टैम्परेचर के मामले में इसमें बस आपको अंडो को दिन में 3 बार हिलना होगा ताकि सभी तरफ से अंडो को गर्मी मिल सके और हमे एक बर्तन में पानी रखना होगा जिससे अंडो को नमी (आद्रता ) मिल सके

How To Make Incubator- घर पर इन्क्यूबेटर बनाने का तरीका
इन्क्यूबेटर बनाने के लिए जरुरी सामान
- थर्मोकोल बॉक्स (THERMOCOL BOX )
- 12 वोल्ट डीसी फैन (12 VOLT DC FAN )
- प्लास्टिक बॉक्स (Plastic Bow )
- कनेक्शन वायर 4 से 5 मीटर (CONNECTION WIRE )
- 12 वोल्ट एसी to डीसी ADAPTER (12 VOTE AC TO DC ADAPTER )
- वाल बल्ब होल्डर (WALL BULB HOLDER )
- 100 वाट बल्ब (100 Watt Bulb )
- W 1209 टेम्परेचर कंट्रोलर (W 1209 Temperature Controller )
- लोहे का तार 1 मीटर (IRON WIRE )
- इलेक्ट्रिकल टेप
How To Make Incubator
सबसे पहले हमे बॉक्स में देखना होगा की कोई छेद ना हो,अगर कही से टुटा हो तो उसे सेलो टेप से कवर कर ले
ताकि तापमान बॉक्स के अन्दर ही रहे,और अब हम लोहे के तार की मदद से होल्डर को बॉक्स में जोड़ देंगे, इसके बाद डीसी फैन को हम बल्ब के सामने लोहे के तार की मदद से जोड़ देंगे।
और फैन को ऐसे लगाना है की हवा बल्ब में जाए ताकि टैमप्रेचर सभी जगहे बराबर फ़ैल सके, और अब बल्ब के और फैन के तारो को बॉक्स के बाहर निकाल देना है। आगे के कनेक्शन के लिए अब हम ”W1209 टेम्परेचर कंट्रोलर” लेंगे तो इसमें २ कनेक्शन 12 वोल्ट DC के मिलेंगे,जिसमे एक पॉज़िटिव और एक नेगेटिव होगा। अब हम दोनों कनेक्शन में वायर जोड़ देंगे जो “12 वोल्ट एसी टू डीसी ADAPTER” में जोड़े जायेगे बगल वाले दोनों टरमीनल जो ”W1209 टेम्परेचर कंट्रोलर” में बचे है।
उनमे भी हम वायर जोड़ देंगे जो आगे बल्ब में जोडे जायेगे अब ”W1209 टेम्परेचर कंट्रोलर” को बाहर की तरफ एक कोन में लोहे के तार की मदद से जोड़ देंगे दोस्तों अब टरमीनल का एक वायर होल्डर के तार से जोड़ना है। जो हमने पहले बॉक्स से बाहर किया था अब बचे हुए दोनों तार एक जो होल्डर में बचा है। और एक ”W1209 टेम्परेचर कंट्रोलर” में दोनों तारो में मेन सप्लाई 220 वोल्ट के तारो में जोड़े देंगे । और इसे टेप लगा कर बंद कर देंगे और एक प्लग भी लगा देंगे ।
और अब ”W1209 टेम्परेचर कंट्रोलर” में जो २ कनेक्शन 12 वोल्ट DC के मिलेंगे जिसमे एक पॉज़िटिव और एक नेगेटिव होगा उसमे बॉक्स से निकले हुए फैन के तार को हम इनमे जोड़ देंगे और इसमें 12 वोल्ट एसी to डीसी ADAPTER को भी जोड़ देंगे रेड तार को पॉज़िटिव में और ब्लैक तार को नेगेटिव में जोड़ देंगे ।आखिर में सभी कनेक्शन करने के बाद सभी वायर में टेप लगा देंगे
अब मेनसप्लाई के लिए एक प्लग और एक ADAPTER बचेगा इसे आप बोर्ड से या इन्वर्टर से भी चला सकते है सभी कनेशन होने क बाद बॉक्स में बचे हुए एक्सट्रा वायर को वहीं टेप से बॉक्स के साथ अटैच कर दे ताकि खींचने पर निकले नहीं और अब ”W1209 टेम्परेचर कंट्रोलर” में उसके साथ मिले हुए सेंसर को अटैच करने के बाद सेंसर को बॉक्स के अंदर कर देना है। जो अंडो के पास रहेगा ।
होल्डर में बल्ब लगा देने के बाद हमारा इन्क्यूबेटर तैयार है । और हुमिनिटी बनाए रखने के लिए प्लास्टिक बॉक्स (Plastic Bow ) में पानी रखने के साथ हमे बॉक्स में 2 से 3 छोटे-छोटे छेद कर देने है नीचे फ्रेश एयर आने के लिए और ऊपर के छेद से ताकि Co2 और हीट डिस्चार्ज होती रहे ।
Conclusion-
Read More:-
FAQ
Que:-इनक्यूबेटर का तापमान कितना होता है?
Ans:-इनक्यूबेटर में तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट 37. 7 डिग्री सेल्सियस का होता है। जिसे पेरफ़ेक्ट तापमान बताया गया है। इस तापमान में गर्मी और आद्रता या नमी का तापमान 50 डिग्री से कम नहीं होना चाहिए।
Que:-अंडे से बच्चे कैसे बनते हैं?
Ans:-जब अंडो को बराबर 100 डिग्री फारेनहाइट 37. 7 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रखा जाता है। और आद्रता या नमी 50 डिग्री से कम नहीं होती है। तो 18 दिन में मुर्गी के और 28 दिन में बतख के अंडे में बच्चे बन जाते है।
Que:-इनक्यूबेटर की क्या भूमिका होती है?
Ans:-इनक्यूबेटर से आप बिना मुर्गी या किसी भी पछी के अंडे के बच्चे कृतिम विधि से बना सकते है। आपको अंडो को इनक्यूबेटर में रखना होता है।
Que:-अंडा बिना गर्मी के कितने समय तक जीवित रह सकता है?
Ans:-अगर अंडा हैच में है तो उसे जल्दी से 100 डिग्री फारेनहाइट 37. 7 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रखना जरुरी है। ज्यदा से ज्यदा आप ऐसे अंडो को 1 से 2 घंटे तक ही कम तापमान में रख सकते है। नहीं तो बिना गर्मी के अंडे ख़राब हो जाएगे ।
Que:-इनक्यूबेटर में बच्चा कब तक रह सकता है?
Ans:-इनक्यूबेटर में बच्चो को 34 डिग्री सेल्सियस के तापमान में जब तक आप चाहे (15 दिनों तक) रख सकते है। फिर बच्चो को सामान्य तापमान में छोड़ कर बड़ा करना चाहिए ।
Que:-इनक्यूबेटर बहुत ज्यादा गर्म होने पर क्या होता है?
Ans:-इनक्यूबेटर बहुत ज्यादा गर्म होने पर 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर होने पर अंडे ख़राब हो जाते है।
Que:-इनक्यूबेटर कैसे बनाते है ?
Ans:- घर पर इनक्यूबेटर को बनाने के लिए सबसे पहले थर्माकोल का एक बाॅक्स ले ,जो बॉक्स सामान्यतः मछली के ट्रांसपोर्ट के काम आता है। उसे ले फिर इस बॉक्स में तापमान को 100 डिग्री फारेनहाइट 37. 7 डिग्री सेल्सियस रखने के लिए टैमप्रेचर कंट्रोलर लगाए और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला फैन (पंखा ) भी लगा दे, ताकि तापमान सभी जगह बराबर हो सके और साथ में एक बर्तन में पानी रख दे ताकि नमी बनी रहे। अब इसमें हैचिंग के लिएअंडे रख दें18 दिनों में चूजे निकाल आयेगे।