ChickenPox Treatment in Hindi – मुर्गियों में चेचक रोग के घरेलू उपचार

ऐसे तो मुर्गियों में कई तरह की बीमारी पाई जाती हैं। लेकिन चेचक रोग (माता )सामान्यता सभी देसी फार्म में देखा जाता है। प्राया चेचक रोग दो प्रकार का होता है‌। बड़ी चेचक और छोटी चेचक इन्हें (बड़ी माता) या (छोटी माता) रोग के नाम से  भी बुलाया जाता है। यह विषाणु से होने वाली बीमारी है।वैसे तो यह पूरे शरीर में होती है। त्वचा की ऊपरी खाल तथा मुंह तथा गले में दानो के रूप में देखी जा सकती है।आज हम इस ब्लॉग में (ChickenPox Treatment in Hindi me) मुर्गियों में चेचक रोग के घरेलू उपचार के बारे में बात करेंगे

ChickenPox Treatment in Hindi

 

ChickenPox Treatment in Hindi – मुर्गियों में चेचक रोग के घरेलू उपचार

 बीमारी के लक्षण – 

 सबसे पहले मुर्गियों में बुखार हो जाता है । तथा संक्रमण होने पर मुर्गियों में दाने हो जाते हैं। और धीरे-धीरे यह बड़े होने लगते हैं। जिससे उनकी आंखों नाक मैं सूजन हो जाती है नाक और आंख से पानी आने लगता है, और उन्हें दिखना बंद हो जाता है ,सांस लेने में दिक्कत होती है और मुर्गो मुर्गियों में मृत की संख्या बढ़ जाती है।

 

ChickenPox Treatment in Hindi – घरेलू उपचार

  • हमें मुर्गियों को काली मिर्च के दानों को छोटे-छोटे टुकड़ों में करके उनके दाने में डालना चाहिए। तथा जहां पर दाने हैं उस पर काली मिर्च के पाउडर को लगाना चाहिए, इससे जल्दी आराम मिलता है।
  • गाजर और धनिया को एक साथ छोटे-छोटे टुकड़ों में करके उबाल लेना चाहिए। उबालने के पश्चात ठंडा होने पर इसे मुर्गियों को पीने के लिए देना चाहिए यह एक अच्छा एंटी- ऑक्सीडेंट होता है। यह लगातार 7 दिन तक करने से मुर्गियों में हो रही चेचक में रोकथाम की जा सकती है।
  • नीम के पत्तों को पीसकर उस में हल्दी पाउडर मिलाकर चेचक के स्थान पर लगाने से 2 से 3 दिन में लाभ होता है।

Ranikhet Disease – रानीखेत अथवा झुमरी रोग के पहचान और उपचार तथा लक्षण

Conclusion:-

दोस्तों मैंने आपको मुर्गी में चेचक रोग के घरेलू उपचार(ChickenPox Treatment in Hindi) के बारे में जानकारी दी है। तथा उपचार भी बताएं आशा करता हूं, कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी बहुत काम आएगी।
 आपका धन्यवाद 🙏

FAQ-

Ques:-चिकन पॉक्स जल्दी ठीक करने के लिए क्या करें?

Ans:-चिकन पॉक्स को जल्दी ठीक करने के लिए हमें मुर्गियों को हल्दी पाउडर और नीम के पत्ते का लेप दिन में दो बार लगाना चाहिए। और उन्हें खाने के लिए काली मिर्च के दाने को तोड़ कर देना चाहिए।

Ques:-चिकन पॉक्स में खुजली होने पर क्या करना चाहिए?

Ans:-चिकन पॉक्स में खुजली होने पर समय नीम के पत्ते तथा हल्दी के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना चाहिए जिससे खुजली में आराम होती है।

Ques:-चेचक होने पर क्या खाएं?

Ans:-चेचक होने के दौरान हमें मुर्गियों को उबालकर पानी देना चाहिए और हो सके तो उन्हें हरी घास और केले पपीते या अन्य फल छोटे-छोटे टुकड़ों में दिए जा सकते हैं।

Ques:-चिकन पॉक्स में क्या नहीं  खाना चाहिए?

Ans:-मुर्गियों में चिकन पॉक्स हो जाने पर उन्हें प्याज लहसुन नहीं देना चाहिए तथा फंगस लगा हुआ खाना भी नहीं देना चाहिए

Ques:-चिकन पॉक्स कितने दिन में ठीक हो जाते हैं?

Ans:-चिकन पॉक्स सामान्यता 2 से 3 हफ्ते में पूरी तरह से ठीक होता है।

Ques:-चिकनपॉक्स क्यों होता है?

Ans:-चिकन पॉक्स “वरीसेल्ला जोस्टर”नाम कभी विषाणु है। चिकन पॉक्स हो जाने पर पूरे शरीर में फुंसियां जैसी शक्तियां हो जाती हैं और दाने दिखाई देने लगते हैं चिकन पॉक्स हो जाने पर खुजली करने का बहुत मन होता है इसमें मुर्गियों को तेज बुखार हो जाता है। यह रोग दूषित पानी तथा भोजन करने से हो जाता है।

Ques:-चेचक बीमारी का दूसरा नाम क्या है?

Ans:-चेचक रोग को (माता) के नाम से भी बुलाया जाता है।

 

1 thought on “ChickenPox Treatment in Hindi – मुर्गियों में चेचक रोग के घरेलू उपचार”

Leave a Comment